Jharkhand Floor Test: फ्लोर टेस्ट में चंपई सोरेन की सरकार पास हो गई है. झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया.चंपई सोरेन की सरकार के समर्थन में 47 वोट पड़े.जबकि प्रस्ताव के विरोध में 29 वोट डाले गए।
झारखंड के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन ने सीएम की कुर्सी संभाली और तब से ही पार्टी में सियासी हलचल थी. चंपई सोरेन की टेंशन बढ़ी हुई थी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) प्रमुख हेमंत सोरेन के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था और बाद में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में (ED) ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद, राज्य के परिवहन मंत्री और झामुमो नेता चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और 2 फरवरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया.
विश्वास मत पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा ये बात.
विधानसभा में विश्वास मत पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मैं हेमंत सोरेन पार्ट-2 हूं. हेमंत सोरेन की योजनाएं हर घर में दिख रही हैं. लोगों के दिल में जले दीए आप (विपक्ष) मिटा नहीं सकते हैं. हेमंत पर झूठे आरोप लगाए गए. हेमंत हैं तो हिम्मत है. हेमंत ने राज्य का कुशल नेतृत्व किया. कोरोना महामारी में भी बेहतरीन काम किया.