Paytm Payments Bank:आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है । आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ सेवाओं पर रोक लगाई है, लेकिन कस्टमरों को ट्रांसफर और विड्रॉल की अनुमति होगी। यूपीआई से लिंक हुए पेटीएम खातों वाले यूजर्स पर कोई असर नहीं होगा। पेटीएम कंपनी अन्य बैंकों के साथ साझेदारी में अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाएगी।
बैन से कौन-कौन सी सर्विस पर होगा असर?
आरबीआई के इस बैन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स अकाउंट जिनमें सेविंग और करेंट अकाउंट शामिल हैं, प्रीपेड फैसिलिटी, वॉलेट्स, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड इत्यादि सर्विस को इस्तेमाल करने में दिक्कत आएग. आरबीआई का ये बैन 29 फरवरी 2024 के बाद से लागू होगा. जबकि केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए कस्टमर्स को जोड़ने पर तत्काल रोक लगा दी है.
पुराने ग्राहकों का क्या होगा?
पेटीएम पेमेंट बैंक के पुराने ग्राहक सिर्फ अपने वॉलेट में पड़े हुए पैसे और अकाउंट में रखे फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अलग से नया फंड ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.
क्या नए ग्राहक जुड़ सकेंगे?
पेटीएम पेमेंट बैंक 29 फरवरी के बाद नए ग्राहक नहीं जोड़ सकेंगा. कोई भी नया ग्राहक अब से पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ नहीं जुड़ सकेगा.