SBI PO Main Result 2025 OUT:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट SBI की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट के साथ-साथ SBI ने चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट (Selected Candidates List) भी जारी कर दी है। इसमें उन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं जो अब इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज राउंड के लिए योग्य माने गए हैं।
SBI PO Main Result 2025 कैसे चेक करें?
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर State Bank of India SBI Probationary Officers PO Recruitment 2024 Phase I Pre Result Mains Result for 600 Post के लिंक पर जाना होगा.
- अब Result पीडीएफ फॉर्मेट मे खुलेगा.
- रिजल्ट में अपना रोल नंबर सर्च करें.
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
आगे की प्रक्रिया:
रिजल्ट जारी होने के बाद अब सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा। इनकी तारीखें जल्द ही SBI द्वारा घोषित की जाएंगी।