Ira-Nupur Wedding: इरा खान और नुपुर शिखारे की शादी का जश्न आमिर खान के मुंबई स्थित घर पर शुरू हो गया है.

0
804
Ira-Nupur Wedding

बॉलीवुड आइकन आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके प्रेमी नुपुर शिखारे अपनी बहुप्रतीक्षित शादी के लिए तैयार हो रहे हैं और खुशी की शादी की घंटियां बजने वाली हैं। पिछले साल इटली में अपनी सगाई और दिल छू लेने वाले अंतरंग जश्न के बाद, यह जोड़ा कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है।

Ira-Nupur Wedding

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी के फंक्शंस शुरू हो गए हैं. खबरों की मानें तो ये दोनों सितारे 3 जनवरी को कोट मैरिज करेंगे. इस बीच आमिर खान के भाई फैसल खान ने भतीजी की शादी के पूरे प्लान को रिवील कर दिया. इसके साथ ही ये भी बताया कि इस शादी को ग्रैंड करने के लिए किस जगह पर ये दोनों सितारे शादी के बंधन में बंधेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरा खान (Ira Khan) और नुपुर 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद उदयुपर में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. इन दोनों के शादी के फंक्शन 3 जनवरी से 13 जनवरी तक होंगे. आयरा खान और नुपुर की बीते महीने यानी कि दिसंबर में केलवन सेरेमनी हुई थी. जिसके वीडियो और फोटोज को आयरा ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here