BharatGPT:रिलायंस जियो टेक्नोलॉजी के सेक्टर में लगातार बढ़ता जा रहा है. BharatGPT चैटजीपीटी स्टाइल वाला ही एक AIR Model है,जो मार्च 2024 में रिलायंस लॉन्च करने जा रही है.
जून, 2023 में जब OpenAI के फाउंडर सैम ऑल्टमैन भारत दौरे पर आए थे तो उन्होंने भारत का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर भारत ChatGPT जैसा टूल बनाता है, तो वो निश्चित तौर पर विफल होगा। हालांकि मार्च में ChatGPT की टक्कर में देशी AI टूल हनुमान लॉन्च होगा, तो हनुमान ChatGPT से जोरदार टक्कर लेगा, क्योंकि ChatGPT प्रीमियम सर्विस के लिए पैसे चार्ज करता है, जबकि मुकेश अंबानी इसे सस्ती दर या फिर फ्री में उपलब्ध करा सकते हैं।