निर्मला सीतारमण ने राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारिका सिक्के जारी किए,कहां से खरीद सकते हैं आप?

Date:

Ram Mandir Silver Souvenir coins:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन स्मारिका सिक्के जारी किए, जिनमें राम लला और राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या की थीम पर आधारित सिक्का भी शामिल है। सरकारी स्वामित्व वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) के 19वें स्थापना समारोह में, सीतारमण ने भगवान बुद्ध के ज्ञानोदय पर द्वि-धात्विक स्मारिका सिक्का (सीमित संस्करण – बुद्ध और स्तूप की छवियां मैट फिनिश के साथ ऑक्सीकृत हैं) और एक अन्य सिक्का भी जारी किया। ग्रेटर एक सींग वाले गैंडे पर (भारत के लुप्तप्राय जानवरों की श्रृंखला का हिस्सा)।

वित्त मंत्री ने ये सिक्के सरकारी स्वामित्व वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) के 19वें स्थापना समारोह में जारी किए हैं. आइए जानते हैं आप इन सिक्कों को कहां से खरीद सकते हैं. Ram Mandir Silver Souvenir coins: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राम मंदिर को लेकर एक स्मारिका सिक्का जारी किया है. आइए जानते हैं 50 ग्राम के इस चांदी के सिक्के को आप कैसे खरीद सकते हैं.

कहां से खरीद सकते हैं आप?

वित्त मंत्रालय ने बताया कि इन सभी स्मारिका सिक्कों को आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiagovtmint.in/souvenir-coins/ से खरीद सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related